पूर्वी सिंघ्भुम:शेफाली महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रही है कि गाँव के जो सारी महिला पीडिता है इतने दिनों से जो इतने दिनों से जो अभियान चलाने के बाद महिलाएं यह सोचती है की एक महिला पंचायत होना चाहिए जो की सिंघ्भुम महिला ग्रामीण समिति के साथ होगा।और इसके सदस्य बनने के लिए वो लॊग आवेदन भर रही है। जो गाँव से केस आ रही है उसे वे देख रही है समझ रही है और मेरे ऑफिस तक ला रही है।और इस पर काम सीख रही है काम सिखने के बाद एक सप्ताह के बाद हम महिला पंचायत शुरू करेंगे।