काजल दास,पूर्वी सिंघभूम से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की वह एक नई महिला कार्यकर्त्ता है और वह घरेलु हिंसा के मुद्दे पर एक ट्रेनिंग दे रही हुँ और उनके साथ सचिव बैठी है जो अपने अनुभव के आधार पर कुछ बात बता रही है घरेलु हिंसा के मुद्दे पर. सचिव का कहना है की इस मुद्दे पर हमने गांव-गांव में इसका प्रसार किया तथा लोगो के अनुभव को लिए भी है तथा दिए भी है.