जिला दुमका,दुमका से शैलेंदर सिन्हा झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि दुमका जिले के चौड़ा क्षेत्र के रहने वाली तीन आदिवासी युवतियो को नेपाल में ले जा कर बेच दिया गया,दलालों ने उनके साथ बुरा वयवहार किया,नेपाल से भाग कर युवती ने अपने गाँव आ कर पूरी घटना का विवरण बताया,पीडिता ने बताया की 17 नवम्बर 2013 को बांग्ला पोइला आग्रहण कुन्दाहित स्थित पेनुक डिहित मैदान में रात को आदिवासी यात्रा गान सुन्ने गई थी,वंहा उसकी मुलाकात गुंदल ड़ीहित निवासी मानिक बासकी और उसकी पत्नी कुसमित सोरेन से हुई बात चित के क्रम में मानिक बासकी ने उसे काम दिलाने का झासा से कर तीन युवती को नेपाल ले जाकर बेच दिया गया।