जिला बोकारो के जबार अंसारी जी मनीष जैसवाल पारा शिक्षक संघ के प्रवक्ता कसमार बोकारो से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज सभी पारा शिक्षक हड़ताल पर बैठे हुए हैं यह हड़ताल सिर्फ एक दिन के समस्या के लिए नहीं है पिछले कई सालो से झारखण्ड सरकार पारा शिक्षको को ठगते आ रही है,पारा शिक्षको का कहना है की सरकार उनकी जायज मांगो को पूरा नहीं कर रही है।