बोकारो:गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि आज 65 साल हो गए हमारे देश को आज़ाद हुए लेकिन अभी कुछ ऐसे जगह है जहाँ की न तो बिजली है न ही अस्पताल की सुविधा है। मेरा यह संबोधन पूरे देश को है की यदि हमारे देश को विकास की रह में ले जाना है तो सौ साल जैसे की किसान विद्रोह हुआ था। उसी तरह आम जनता को विद्रोह करना होगा।क्योंकि टीवी ,अख़बार में जो कुछ भी पढने में मिलता है की हर पार्टी एक दुसरे का विरोध करती है उसके बाद आदमी सर्कार बनाने के लिए करोरों रूपए खर्च करता है। इसलिए जिस तरह ये नेता देश को मिल कर लूट रहे है उसे तरह हमें मिलजुलकर एक हो कर इनका विरोध करना होगा। जापान एक छोटा सा देश है पर वहां पर भारत से जयदा पैसा है। इसलिए विकास करने के लिए हमें विरोध करना होगा।