हजारीबाग,सदर से मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिला हिंसा पर जानकारी दे रहे है की महिला हिंसा से महिलाओ पर क्या प्रभाव पड़ता है उनका टैलेंट दब जाता है,महिलाओ का सर्वांगीन विकास रुक जाता है महिला हिंसा का कारण क्या है ज्यादातर समाज में पुरुषवादी मानसिकता की सोच,शिक्षा,गुणात्मक शिक्षा का अभाव,महिलाओ केमह्त्व को कम समझना,उन्हें अपना गुलाम समझना इसका मुख्य कारन वयवस्था है भारत में 49% आबादी महिलाओ की है और जब तक देश का विकास संभव नहीं है जब तक समाज के दो गाड़ी महिला और पुरुष को साथ लेकर ना चले.क्योंकि देश और समाज को चलाने के लिए एक शिक्षित,सर्वांगीन महिला की जरुरत है तो समाज के पुरुष महिलाओ को सम्मान और आदर के साथ आगे बढ़ाये क्योंकि वे ममतामयी है.