हजारीबाग:दीपक कुमार सिंह सदर हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आय में असमानता के मुख्य कारन है सरकार द्वारा बनाई जाने वाली निति। एक तरफ तो सरकार गरीबो और मध्यम वर्ग के परिवारों से टैक्स वसूलती है जबकि दूसरी तरफ अमीरो वर्गों का जो टैक्स होता है करोड़ो रुपये का उसमे सरकार उन्हें छुट देती है. इतना ही नही आमिर वर्ग के लोगो पर कोई क़ानूनी कार्रवाई नही की जाती है टैक्स नही भरने पर लेकिन अगर एक मध्यम वर्ग के व्यक्ति टैक्स नही भरता है तो उस पर क़ानूनी कार्रवाई की जाती है.