गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से चुनाव आयोग से कहना चाहते है की वे एक ऐसा कानून बनाये जिससे जितने भी राजनितिक दल चुनाव लड़ते है उससे उनकी पोल खुले,क्योंकि चुनाव के दरमियान जब वे घोषणा पत्र में सम्पन्ति का ब्यौरा देते है वे गलत रहता है 1-2 लाख तक का होता है पर जब वे चुनाव जीतकर MLA बन जाते है तो वे हैलीकोप्टर से उड़ने लगते है संसद बन्ने के बाद वे सारा काला धन उजाले में दुसरे देशो में रख देते है अत:सही से उनकी सम्पन्ति की जाँच होनी चाहिए।