गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से jmv पर चल रहे घरेलू हिंसा पर शिवपूजन हजारी जी बातो को सुनकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की झारखण्ड की सरकार का शिक्षा विभाग पूरी तरह से ख़राब है भ्रस्टाचार चरम सीमा पर है शिक्षक पढ़ाते नहीं ,और तो और शिक्षा पद्धति भी इस तरह बनायीं गयी है की फेल हुए छात्र को भी पास कर दिया जाता है सरकार महिलाओ को शशक्त करने की बात करती है तो कम से कम शिक्षा को मजबूत बनाये महिलाओ को शिक्षित करे जिससे वे जागरूक बन सके और घरेलु हिंसा से बच पाए.