गोपाल कुमार बोकारो,चंदंक्यारी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की झारखण्ड सरकार हमेशा करोडो का नुकशान दिखाती है वित् विभाग की ओर से. क्योंकि बिजली बोर्ड द्वारा जितनी बिजली खर्च की जाती है उतनी बिजली बिल की वसूली नहीं होती उदाहरण देते हुए बताते है की चंदंक्यारी के वार्ड नंबर एक में विगत 6 वर्षो से कनेक्शन 20 घरो का है पर बिजली बिल नहीं आता जब भी उस क्षेत्र का बिजली मिस्त्री आता है लोगो से 50 रुपये लेता है और कहता है की बिजली बिल नहीं आता है तब तक आप ऐसे बिजली जलाते रहिये। तो करोडो का नुकसान क्यों नहीं होगा।