बोकारो: ज्ञानेंद्र कुमार सिंह स्टील सिटी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के मध्य से कहते हैं कि किसी भी घरो में बहु और बेटियां सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि दहेज़, बलात्कार, यौन उत्पीड़न की मामला दिनो-दिन बढ़ ही रहा है और यह मामला किसी भी जगह पर होती है. आज महिलाओं के साथ इतनी बड़ी-बड़ी घटना हो रही इसके बावजूद यह कहा जाता है की देश की अधि आबादी यही के महियों को उनका हक़ मिल रहा है.