बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आय दिन टीवी और अख़बार में देखने पढने को मिलता है महिलाओं के हिंसा से जुडी खबरे इससे यह सवाल उत्पन्न होता है कि क्या वाकई में महिलाए को उनका अधिकार मिला है वे कही बेखौप आ-जा सकती है.बिलकुल नही आज हर कदम पर महिलाओं को दर होता है की किस जगह न जाने कौन सी घटना उनके साथ घाट जाये।