बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह स्टील सिटी बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज महिलाये बुलंदियों को छू रही हैं और इसके लिए वे हर क्षेत्र में प्रयाश भी आकर रही है क्या वास्तव में उन्हें उनका अधिकार मिला है.आज महलाए कई क्षेत्रों में पुरुषो के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही फिर भी महिलाये मजबूर है घर के चारदिवारी के अन्दर सिमट कर रहने में।