बोकारो: ज्ञानेद्र कुमार सिंह बोकारो स्टील सिटी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि महिलाओं के साथ होने वाली घरेलु हिन्ह का मुख्य कारन है नशा. पुरुष वर्ग खास कर युवा वर्ग के लोग नशे में धुत होकर घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते है और उन्हें तरह तरह के प्रताड़ना देते है.अत: नशा मुक्ति अभियान अगर चलाया जाये तो वह काफी हद तक कारगर शिध होगा।