जिला चतरा से इंदु भुसन झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि घरेलू हिंसा की स्थिति दैनिया है स्वतन्त्रता प्राप्ति के पासचात महिलाओ के लिए कई क़ानून बनाए गए लेकिन ये सभी क़ानून के बाद भी सर्वेक्षण के तओरपर पाया गया की महिला सबसे अधिक कन्हि असुरक्षित है तो वो है उनका अपना घर ओर घर मे सुरक्षा प्रदान करने के लिए संसद द्वारा 2005 मे महिलाओ से हिंसा संबंधित नियम पारित किया गया, यदि घरेलू हिंसा के अंतर्गत कोई महिला का शारीरिक उत्पीड़न होता है इस नियम के द्वारा महिला हिंसा को रोकने ओर उसका रक्षा करना है