धनबाद :फर्केश्वर महतो झारखण्ड मोबाइल में यह सन्देश दे रहे है कि गिरिडीह सन्सन्दिय क्ष्टर संख्या 6 विधान सभा 42 के अंतर्गत खेत पंचायत के बूथ संख्या 198 में कुल मतदान 782 लोगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किय किया। इतने धुप में लोग घर से निकल कर अपना मतदान का प्रयोग किये यह एक सराहनिया कार्य है। और पीठासीन अधिकारी ने बताया कि खेरागादा बूथ संख्या 198 में आश्चर्यजनक अंको को देखने को मिला कि जितनी भी महिलाये थी वो ठप्पा न देकर हस्ताक्षर किये यह एक अच्छी बात है कि सुदूर गाँव में साक्षरता दर बहुत अच्छा है।यह एक शांत जगह है फिर भी सर्कार कि ओर से इसे एक सवेदनशील इलाका घोषित किया।
