देओघर :बबिता पांडे झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि हिंसा के अलग अलग रूप है कभी पति शराब पी कर मर पीट करता है।तो कभी सास ससुर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते है।तो कभिमा बाप जहां वे चाहे शादी करा देते है।आखिर हम महिला कब तक सहेंगे हिंसा आखिर कब तक होता रहेगा नारी का अपमान आखिर नारी का भी है एक सम्मान।