जिला दुमका,से शैलेन्द्र सिन्हा ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की साहेबगंज जिले में पदस्थापित पुलिस वर्ग का एक जवान अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए परेशान किया करता था।दहेज़ प्रताड़ना लगातार होने पर उसकी पत्नी ने अपने पुलिस पति के पर एफआईआर दुमका थाने में कराया।दुमका की सोवनती देवी का आरोप है की उसके पति राजेश प्रियदर्शी टुडु ने उसे मार पीट कर घर से बहार निकल दिया।दहेज़ प्रताड़ना के आरोप में उसने पति के विरुद्ध मुख्य न्याया दंडाधिकारी के अदालत में परिवार केस दायर किया।उअस्के पति के खिलाफ केस दायर कर लिया गया है। आदिवासी समाज में पहले दहेज़ नहीं होता था लेकिन आज के दिनों में दहेज़ प्रताड़ना के कई मामले देखे जा रहे है।दहेज़ प्रताड़ना के मामले को लेकर भी परिवार केस CGM के कोर्ट में रहा है और थाने में प्राथमिकी लिखी जा रही है।