बोकारो:ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कहते है राज्य के अलग राज्य बने 14 वर्ष हो गए लेकिन यहाँ के परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है. इन 14 सालो में कई सरकारे बनी और कई अलग अलग मंत्री के हांथो में गया परिवहन विभाग लेकिन किसी मंत्री ने इस व्यवस्था को सुधरने की ओर ध्यान नही दिया।