धनबाद:फर्केश्वेर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि आज चुनावी प्रचार थम जाएगा झारखण्ड में दूसरे चरण के मतदान गिरिडीह,रांची,खूंटी,हजारीबाग,जमशेदपुर एवं सिंघ्भुम में इसमें कुल मतदाता पचासी लाख चौबीस हज़ार तीन सौ बीस है। कुल प्रत्याशी 106 है इसमें 2824320 मतदाता प्रत्याशियो का फैसला करेंगे।