बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह संदेश दे रहे है कि बाइक सवार दो बदमाशो ने हिंदुस्तान लीवर के कर्मचारी से बन्दूक् के बल पर 10 हज़ार रूपए लूट लिए।कर्मचारी के पास लगभग 10 हज़ार रूपए थे यह घटना सेक्टर 6 आशा लता विकलांग केंदर के पास घटी। बताया जा रहा है कि पीड़ित जैसे ही अपने काम ख़त्म करके चास जा रहे थे तभी आशा लता विकलांग केंद्र के पास दो बाइक सवार बदमाशों ने बन्दूक के बल पर उनसे पैसा लूट लिया। पैसा न देने पर उनको बदमाशो ने मारा भी तभी हात में बन्दूक देख कर वो डर गए और पैसा दे दिए।अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है।