बोकारो:ग्यानेंदर कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के लिए यह सन्देश दे रहे है कि बोकारो के पथाल्कात्ता चौक के समीप गोलम्बर में एक कार अनियंत्रित हो कर टकरा गई। टक्कर इतने जोरदार थी की कार की परखच्चे उड़ गए और गोलम्बर में लगे लोहे के ग्रिल टूट कर सड़क में गिर गए।कार के ड्राईवर को काफी गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।लोगों ने ड्राईवर को बोकारो जनरल अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 के तरफ से आ रही और बोकारो जाने के क्रम मुड़ने के समय गोलम्बर से जा टकराई।