बोकारो: उमेश उजागर नावाडीह प्रखंड के टेकपंचायत से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि गर्मी का मौसम है और इस समय जंगलो में लोग महुवा चुनने जाते है, गौरतलब है कि महुवा चुनने के लिए लोग जंगल में आग लगा देते है जिससे छोटे-छोटे पौधे, जड़ी-बूटी जैसे औसधि पौधे जल जाते है साथ ही जंगल में आग लगाने से पर्यावरण प्रभावित होता है. अत:महुवा चुनने वाले सभी लोगो से अनुरोध है कि वे जंगल में आग न लगाये और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी निभाएं।