दीपक कुमार सिंह हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सुविधाओ की दयनीय स्थिथि है कही अस्पताल है तो डाक्टर की कमी है ,दवा नहीं है और और तो डाक्टर ही नहीं है अत:राजनितिक पार्टी और सम्बंधित नेता अपने घोषणा पात्र में ये जरुर शामिल करे की प्रखंड स्तर पर एक ऐसा अस्पताल होना चाहिए जो सभी स्वास्थ सुविधाओ से लैस हो साथ ही पंचायत स्तर पर भी ये सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।