मेघलाल प्रसाद वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा पर कहते है की अगर समाज से दहेज़ प्रथा को समपत्किया जाये तो घरेलु हिंसा स्वत:ही ख़त्म या कम हो जायेगा क्योंकि जो लोग महिलाओ पर घरेलु हिंसा करते है उनका मोटो में ये कही न कही शामिल रहता है की दहेज़ के लिए तंग करना है तो हमें समाज से इस पुराणी प्रथा को समाप्त कर देना है तभी घरेलु हिंसा ख़त्म होगा।