दुमका जिले के दुमका प्रखंड से शैलेन्द्र शिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि दुमका ज़िले में घरेलू हिंसा रुकने का नाम नही ले रहा है यहां पर दहेज़ प्रथा के कई मामले सामने आई है जिसमे सरैयाहॉट प्रखंड के बेलीढाउ गांव निवासी शकुन्तला देवी ने अपने पति कामेश्वर यादव और परिवार के सदस्यों पर दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने के मामले में थाने में केस दर्ज कराया है.शंकुतला देवी ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वाले उनसे 50000 रुपये की मांग कर उसे प्रताड़ित करते हैं. वही बिझी गांव की सुनीता देवी ने भी अपने पति और ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराया। इसी तरह से कई मामले थाने में दर्ज हैं. साथ ही दुमका ज़िले में मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा योजना का भी लाभ नही मिल रहा है.