दुमका से शैलेन्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक स्कूली छात्रा पूनम कुमारी से साक्षात्कार कराते हुए कहते है की महिला हिंसा आज पुरे देश में फ़ैल गया है, विशेष तौड़ पर स्कूली छात्राओ पर, स्कूल से आते-जाते उन्हें ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उन पर मनचले द्वारा फब्तियां कसते है और लडकियाँ डर कर स्कूल जाना प्बंद कर देंती है या तो इसका विरोध करने से डरती है,इन्होने कहा सरकार को इस ओर कदम बढ़ाने की जरूरत है , स्कूलों में छात्राओं के लिए आत्म रक्षा के लिए प्रशिक्षण देना चाहिए, और उन्हें अपने हक के लिए जागरूक करना चाहिए