ज्ञानेंद्र कुमार सिह,बोकारो स्टील सिटी से झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की महिलाओ को उपर उठाने के लिए कई सारे कदम उठाए जा रहे है परंतु आज भी कितनी महिला ऐसी है जिनका कोई इज़्ज़त नही करता है. ये अपने आँखो के सामने हुई घटना को बता रहे है इनका कहना है की एक बूढ़ी महिला इनके पास आई और खाने के लिए कुछ माँगने लगी तो फिर उसने कुछ पैसे दिए फिर कुछ देर बाद एक और महिला आई उक्से साथ एक छोटा बच्चा था और वो भी पैसे माँगने लगी तभी जो बूढ़ी महिला थी उसने अपने ऐसे भी उस बच्चे वाली महिला को दे दी फिर जब मैने पूछा की आ तो खुद भूकी थी तो आने उनको पैसा क्यो दिया तो उसने कहा की उसके पास बच्चा है और वा खुद भूकी रही. फिर उसने पूछा आप कहा रहती है आपके अरिवार कौन कौन है तो उसने कहा मेरे बेटे ने मुझे घर से निकल दिया है इसलिए मैं यहा हू.