बोकारो से जब्बरण अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की सरकारी अनाज के लिए लोग खाफी परेशान हो रहे है,बिहार स्टेट हाउसिंग कारपोरेशन बारीडीह गोदाम में गड़बड़ी के कारण फ़ूड कारपोरेशन इंडिया ने खाद्यान्न आबंटन बंद कर दिया गया है जिसके कारण सम्पूर्ण अन्तोदय एवं bpl के गरीब परिवार को भुगतना पड़ रहा है।