दुमका से कुमारी शिवनगी झारखंड मोबाइल वाणी के मॅढियाम से कहना चाहती है की महिला हिंसा हमारे समाज़ के लिए एक अभिशाप बन गई है यह कुरीति हमरे देश को खोखला कर रही है , आज चाहे वो शहर हो या गाँव हर जगह माहियलो का शोषण होता रहा है , इस कुरीति से आने वाली पीढ़ी भी प्रभावित हो रही लोगो को इस के बारे मे जागरूक करने की आवाशकता है , गाँवो मे महिलाओ की शिक्षा की व्यवस्था न्ही होना भी महिला हिंसा का एक कारण है अगर महिलाओ को उनके हक़ से वंचित रखा जा रहगा है तो यह भी एक प्रकार की हिंसा ही है जो समाज़ उनके साथ कर रहा है