झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के बेरमो प्रखंड से खिरोधर राज ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉक डाउन का आदेश पारित हो गया। लॉक डाउन होते ही मज़दूरों के समक्ष जीविका की समस्या खड़ी हो गई है। बेरमो कोयलांचल के आसपास के ग्रामीण इलाके से खुसरो बाज़ार,बारीडीह बाज़ार ,करयली बाज़ार ,बरांजी,नकौली ,सुभाष नगर ,गाँधी नगर आदि हाट बाज़ारों में प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में दैनिक मज़दूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है। लॉक डाउन होने पर मज़दूरों को काम मिलना बंद हो गया। ऐसे में उनके सामने आर्थिक समस्या हो रही है। वही क्षेत्र के होटल ,दूकान ,प्रतिष्ठान आदि बंद होने से शहरी क्षेत्र मज़दूरों को आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गई है। वो सभी अब चिंतित है कि परिवार का भरण पोषण,बच्चों की पढ़ाई लिखाई और इलाज़ के लिए पैसे कहा से लाएगे।