झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला ,कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कसमार प्रखंड अंतर्गर गहरी पंचायत के तेलमुंगा ग्राम में डाक विभाग की अपनी जमीन रहने के बावजूद किराये के जर्जर भवन में डाकघर का संचालन होना एक अस्चर्य की बात है।स्थानीय समाज सेवियों ने सरकार से भवन निर्माण की मांग को लेकर लगातार महामहिम राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ,विभागीय मंत्री ,स्थानीय सांसद विभागीय अधिकारिओं को पत्र लिखा लेकिन अबतक कार्य बाधित है। तेलमुंगा राजस ग्राम में कुल 31 डिसमिल भू-भाग जिसका खाता संख्या 66 ,प्लॉट नंबर 365 ,थाना नंबर 386 है। 01-03-1964 से 30 रूपए महीने की किराये पर डाकघर मतलूबन अंसारी के माकन में संचालित करना शुरू किया गया था,जो आज बढ़ कर 500 रुपया प्रतिमाह हो गया है।विभाग द्वार चार दीवारी मेन गेट सहित 1985-86 से 1989-90 में लगभग एक लाख उन्नहतर हजार सात सौ सत्तर रूपए की लागत से अधुरा बना कर छोड़ दिया गया है। इसकी पुनः निर्माण के लिए सन 2002 में ग्रामीणों ने केंद्रीय लोक शिकायत निदेशालय में पत्र लिख कर डाकघर भवन निर्माण की मांग की थी,परन्तु अब तक कार्य बाधित है।