झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से प्रमोद कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला पंचायत जो कसमार के दक्षिणी-पश्चिमी छोर पर स्थित है ,वहाँ के ग्रामीणों के आजीविका का साधन कृषि व मज़दूरी है। ग्रामीण कृषि व मज़दूरी के भरोसे ही अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं। लेकिन देखा गया कि पंचायत में जितनी भी सड़के है ,उसकी स्थिति बेहद ही ख़राब अवस्था में है। सड़कों पर ज़गह -ज़गह गड्ढ़े हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है। ग्रामीणों की समस्या पर किसी भी जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो रही हैं। पंचायत के करकट्टा ग्राम से लेकर बरईकला ,दोगोटिया चौक , बरईखुर्द ,मुरतंगवा व कमला मार्केट के विभिन्न जगहों पर सड़क की स्थिति बदहाल है। किसानों को सामान लाने व ले जाने में बहुत दिक्कतें आती हैं। वाहनों के परिचालन में भी बहुत परेशानी आती हैं। इसके साथ ही राहगीर भी सड़कों की स्थिति से बेहद परेशान हैं ।