झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि नावाडीह प्रखंड में मजदूरों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में 30 अक्टूबर को नावाडीह प्रखंड के भलमरा पंचायत के असनाटाड़ निवासी एक व्यक्ति की मृत्यु आंध्रप्रदेश में हो जाने से अभी भी गाँव में मातम छाया हुआ है। नावाडीह प्रखंड में कुल 24 पंचायत है। लेकिन दुर्भाग्य यह है कि किसी भी पंचायत में एक भी छोटे या बड़े कल कारखाने का निर्माण नहीं किया गया है। जिस कारण रोजगार की तलाश में लोग हरियाणा,पंजाब,गुजरात,बंगाल,मुम्बई एवं दिल्ली जैसे बड़े शहरों में कठिन से कठिन कार्य करने पर मजबूर हैं। कठिन काम करने के कारण इस वर्ष प्रखंड के लगभग 7 युवकों की मृत्यु हो चुकी है। अतः सरकार से यह अनुरोध है कि हर पंचायत एक कारखाने का निर्माण किया जाए ताकि लोगों को अपने गांव को छोड़ एक जगह से दूसरे जगह में जा कर काम की तलाश ना करना पड़े।