झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड में राजा बेड़ा ब्लॉक हाल्ट उपस्थित है और यह कई वर्षों से उपेक्षित है। चन्द्रपुरा एवं बोकारो के मध्य में स्थति राजा बेड़ा ब्लॉक हाल्ट में वर्धमान हटिया पैसेंजर अप डाउन, धनबाद धाड़ग्राम पैसेंजर अप डाउन ट्रेनों का ठहराव होता है। जहाँ राजा बेड़ा भंडारी, द तारमि टुरियों,प्रबंधा,हलार्गो,फुलबारी,गुंजाडीह,मूंगों आदि दर्जनों गाँवों की जनता राजा बेड़ा ब्लॉक हाल्ट में आ कर ट्रेन से सफर करते हैं। लेकिन टिकट काउंटर नहीं होने के कारण लोगों को कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने दर्जनों बार लिखित आवेदन के रूप में धनबाद रेल मंडल की डिवीजनों प्रबंधक को सुपुर्द किया है। परन्तु आज तक रेल प्रशासन के द्वारा एक बार भी इस कार्य हेतु जाँच के लिए रेल मंडल का जायजा नहीं लिया गया। इस विषय पर कांग्रेस के वरीय नेता ने मोबाइल वाणी को बताया कि राजा बेड़ा ब्लॉक हाल्ट में टिकट काउंटर सहित, यात्री शेड निर्माण,पेजल की व्यवस्था आदि खोलने की माँगों पर डीआरएम को ज्ञापन दिया जा चुका है। साथ ही कई बार नागरिकों ने प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से डीआरएम को इन समस्याओं के निदान हेतु अवगत भी करवाया है। परन्तु रेल प्रशासन इन मुलभुत समस्याओं के समाधान की दिशा में उदासीन रवैया अपना रखा है। जबकि इस हाल्ट से यात्रा करने वाले यात्री टिकट के अभाव में कई जोखिमों का सामना करते हुवे यात्रा करते हैं। राजा बेड़ा ब्लॉक हाल्ट से सटे सेकड़ो गाँवों की जनता ने टिकट काउंटर तथा अन्य जरुरी सुविधाओं को अतिशीघ्र मुहैया करवाने की माँग डीआरएम धनबाद से की है।