झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ईस्ट सेन्ट्रल धनबाद डिवीजन के गोमो बरकाखाना रेलखंड में भंडारी दा स्टेशन अवस्थित है। भंडारी दा स्टेशन में सीसीएल की एसडीओ सीएम परियोजना का साइडिंग भी बना हुआ है। इस साइडिंग से कोयले के डिस्पैच में रेल को प्रतिदिन तीन करोड़ यानि की अरबों रुपयों का राजस्व प्राप्त होता है। इस के बावजूद स्टेशन में यात्री सुविधाओं का घोर अभाव जिससे यात्री सुविधाओं से वंचित हैं। यहाँ ना तो पिने के लिए स्वछ पानी व्यवस्था है और ना ही प्लेटफार्म ऊंचीं है और ना ही फुट ओवरब्रिज है। इस कारण बड़े -बुजुर्गों को चढ़ने -उतरने में काफी परेशानियाँ होती है । इसकी मांग बरसो से स्टेशन के समीप बसने वाली आम जनता पत्राचार के जरिये करती आ रही है। बावजूद इसके रेल प्रशासन आश्वासन दर आश्वासन ही मिलता रहा है। स्टेशन में सौ दर्जन ग्रामीण यात्रा करने के लिए यहाँ ट्रेन पकड़ते हैं ।वरीय कांग्रेस नेता जीतेन्द्र कुमार गिरी ने मोबाइल वाणी को बताया कि प्लेटफार्म ऊंचा करने तथा फुट ओवरब्रिज की मांग पत्राचार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा रेलवे के उच्चाधिकारियों से करते आ रहे हैं ,परन्तु रेल प्रशासन उदासीन बना हुआ है। अरबों रूपए राजस्व देने वाली भंडारी दा स्टेशन पर ऊचीं दूकान फीकी पकवान चरितार्थ हो रही है।