झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग ज़िला के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बिष्णुगढ़ प्रखंड स्थित बनासो चौक ,7 मिल चौक ,नरकी चौक ,अखाड़ा चौक , नवादा ,भेलवारा ,चौथा ,हॉस्पिटल चौक समेत प्रखंड के कई ऐसे बसस्टैंड मौज़ूद हैं जहाँ यात्रियों की भीड़ लगी रहती हैं।इन इलाकों पर यात्रियों को शौच के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।ऐसे इलाकों में यात्रियों के लिए शौचालय की व्यवस्था करना बेहद जरूरी है।लोगों ने वर्त्तमान सरकार से उम्मीदें बांध रखी थी कि अगर ऐसे भीड़भाड़ इलाकों में सुलभ शौचालय की व्यवस्था की जाएगी तो यात्रियों को काफी सुविधा प्रदान होगी। लेकिन प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं हुई। हालांकि ज़िला प्रशासन द्वारा कई पंचायतों को आधिकारिक तौर पर ओ.डी.एफ घोषित कर दिया गया है लेकिन हक़ीकत यह है कि बिष्णुगढ़ के जनता ऐसे सार्वजनिक क्षेत्रों में शौचालय के लिए अब भी तरस रहे हैं।