बोकारो से ज्ञानन्द कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो में यातायात डीएसपि और डीटीओ ने चलाया जांच अभियान। सवारी गाडियो में भेड बकरी की तरह ठुंश कर सवारी ले जाने वाले गाड़ियो को भरी पड़ा। जाँच में वाहनो पर जर्मन भी लगाया गया जिसमे लगभग 19 वाहनो को जब्त किया, जुरमाना नहीं भरने पर वहां जब्त किया गया। देर शाम करीब 50 हज़ार जुर्माना वसूलने के बाद वाहनो को छोड़ा गया। डीएसपि ने कहा वाहन मालीक वाहन के पेपर अपडेट कर ही वाहन चलायें और नियमो का पालन करें और सवारी वाहन ओवरलोडिंग न करें।