जिला चतरा से भीम पासवान झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि ग्राम पंचायत तुलबुल में तीन विद्यालय है इन तीनो विद्यालयो में मात्र चार माध्यमिक शिक्षक हैं और तीन पारा शिक्षक हैं,उच्च विद्यालय तुलबुल में कोई शिक्षक नहीं हैं इस विद्यालय का सञ्चालन उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुलबुल के प्रधानाध्यापक कर रहे हैं 2009 से अभी तक पांच साल पूरा होने पर भी इस विद्यालय में एक भी उच्च विद्यालय के शिक्षक नहीं आ पाए हैं यंहा के बच्चो का भविष्य भाग्य के भरोसे है,यंहा के बच्चो को सही शिक्षा का अधिकार नहीं मिल पा रहा है। इसलिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार से अनुरोध है कि स्तिथि को देखते जल्द से जल्द शिक्षक की नियुक्ति की जाए।