बोकारो:स्टील सिटी से ज्ञानेंद्र कुमार सिन्घ जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की गोमिया प्रखंड की लालपनिया पंचायत के ग्राम खराबेरा के रानी देवी को जला कर मारने का सूचना मिला है.तिन साल पहले रानी देवी की शादी रामगढ़ के मनोज के साथ हुई थी ओर रानी देवी अभी गर्भवती भी थी,इनके पिता का कहना है की रानी जी को दहेज के लिए लगातार ससुराल मे प्रताड़ित किया जाता था ओर वे अपने समर्थ के अनुसार उनके माँगे भी पूरे कर रहे थे,लेकिन दिन व दिन उनके माँगे बढ़ती जा रही थी.बाद मे रानी के पिता ने उनके ससुराल वालो के नाम पर थाना पर मामला दर्ज कराए. रानी के मौत से खेरबेरा गाव के लोग काफ़ी दुखी है ओर आक्रोश भी है .