जिला बोकारो से ज्ञानेन्द्र कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोकारो के जरीडीह थाना क्षेत्र से रहस्मय तरीके से तालाब में नहाने गई दो बच्ची गायब हो गई है,बच्ची के जीजा ने गुमसुदगी कि रिपोट थाना में दर्ज करवाई है,थानेदार राजेश कुमार ने बताया कि दोनो बच्ची कि तस्वीरो को आस-पास के थानो में भेजेगी और सम्भावित ठिकानो पर तलासी करेगी।