जिला बोकारो,चंदंक्यारी से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि महिला आरक्षण की जो बात है तो 50 प्रतिशत महिला आरक्षण होना चाहिए। क्योकि हमारी पहली प्रधानमंत्री इन्द्रागांधी जी जी एक महिला थी और भारत के पहली राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी थी और दिग्गज है कुछ ऐसे नेता जो महिला है पर वो आवाज उठाना नही चाहते हैं। सिर्फ आरक्षण देने से काम नहीं होगा और पहले संसद में आरक्षण देना होगा