झारखण्ड राज्य के नावाडीह के बेरमो से अंजू देवी अब मेरी बारी कार्यक्रम के तहत बताते हैं कि राष्ट्रिय किशोर स्वस्थ कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सभी जानकरी बहुत अच्छी लगी। आंगनबाड़ी दीदी और सहिया के द्वारा आयरन की गोली,पेड,गर्भनिरोधक की गोली इत्यादि कभी कभी दी होती हैं।