विरसाद आलम बिहार के किसनगंज रूखवा ग्राम से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से घरेलु हिंसा पर कहते है की आज महिलाओ पर अत्याचार हो रहा है जिसकी वजह से महिलाये फांसी लगाकर आत्महत्या कर ले रही है और बहुत से माहिलाओ को जलाकर मार दिया जा रहा है इसकी वजह से महिलाओ की संख्या दिन-प्रतिदिन कम हो रही है जबकि दूसरी तरफ देके तो महिलाये शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे जा रही है। आज के मनुष्य,सांसद,प्रशासन उन पर ध्यान नहीं दे रहा है. आज हर एक मिनट में लड़की या महिला बलात्कार की शिकार हो रही है माहोल ऐसा हो गया है की महिलाये कही अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करती।