जिला गोड्डा से निरंजन सिह झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि महिलाओ को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए क्योकि जब तक महिला शिक्षित नहीं हो जाती है तब तक महिला का अधिकार का बात करना ही बेकार है क्योकि अगर वो मुखिया बनती है या विधायक बनती है तो उनके पति मुखिया गिरी करते हैं इसलिए महिला को सबसे पहले शिक्षित करना होगा तभी उसका अधिकार की बात करे वरना वो घर में रहती है और उसके पति,देवर मिलकर राजनीति करते हैं।