झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला के बंधनगांव से अनुजा दुबे मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि जिस तरह बिहार में बाढ़ की स्तिथि है तथा वहा पे किसी भी तरह का प्राथमिक उपचार के लिए कोई साधन नहीं है उसी तरह उनके गांव में भी कोई प्राथमिक उपचार की सुविधा नहीं है। साथ ही कहा की यदि अचानक से गांव में किसी की तबियत बहुत ज़ादा खराब हो जाता है, तो इलाज के लिए गांव से दूर गोड्डा जिला लेके जाना पड़ता हैं जबकि गोड्डा तक जाने के लिए भी कोई साधन नहीं होता हैं इन्होने यह भी कहा की जिनके पास साधन है उनके घर जा क्र उनको साथ चलने के लिए बिनती करनी पड़ती है जिसमे काफी समय लग जाता है इस बिच मरीज को कुछ भी हो सकता हैं। और यही हाल हमारे देश में लगभग हर जगहों में हैं।