झारखण्ड राज्य के गोड्डा जिला के बंधनवार प्रखंड से अनुजा दुबे मोबाइल वाणी के जरिये बता रही है कि आज के युग में शिक्षा जैसे व्यापार बन के रह गया है इनका कहना है की हर् अभिभावक अपने बच्चों को स्कुल पढ़ाई करने के लिए भेजते है पर स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई नहीं हो पति है साथ ही कहा की टीचर बच्चों को टूशन करने को बोलते है जिससे वो पैसे कमा सके। बताती है की यदि स्कूल में सही ढंग से पढ़ाई हो तो टूशन करने की ज़रूरत नहीं है पर शिक्षक ज़बरन बच्चों को टूशन पढ़ने के लिए मजबूर करते हैं।