शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की RTI के तहत सुचना अधिकारी से सुचना माँगा पर कोई सुचना नहीं दिया जा रही है, इन्होने एक आम नागरिक से बात कराते हुए कहा की सुचना मांगने के 30 दिनो के अन्दर सुचना उपलब्ध करायी जाती है परन्तु 2 महीने होने पर भी अधिकारी सुचना देने में असमर्थ्य है और इस बारे में बात करने पर वे कड़े शब्दो का प्रयोग करते है, इन्होने नगर परिषद् से कचरा पेटी एवं स्ट्रीट लाइट के बारे में सुचना मांगी थी