झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से कमलेश जयसवाल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कसमार प्रखंड के गरी पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम तेल मूंगा में डाक विभाग की अपनी जमीन होने के बावजूद किराये के जर्जर भवन में 500 रूपए प्रतिमाह के किराए पर कसमार का डाकघर संचालित हो रहा है। तेल मुंगा स्थित जमीन का विवरण इस तरह है खाता नंबर 67 प्लॉट नंबर 365 -366 थाना नंबर 86 एरिया 31 डिसमिल भूभाग है।01.03.1964 से भाड़े के मकान में कसमार का डाकघर चल रहा है। 19 85- 86.1989- 90 में ₹169770 रुपए की लागत से चारदीवारी मेन गेट सहित बना कर छोड़ दिया गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने 27.09.2002 को केंद्रीय लोक शिकायत निदेशालय को पत्र लिखकर डाकघर भवन बनाने की मांग किए। पुनः महामहिम राष्ट्रपति,माननीय प्रधानमंत्री, दूरसंचार मंत्री, तत्कालीन स्थानीय सांसद को पत्र द्वारा डाकघर भवन निर्माण की मांग किए जाते रहे हैं। स्थानीय समाचार पत्रों में डाकघर भवन निर्माण की मांग से संबंधित समाचार प्रकाशित होते रहा है। जनहित याचिका भी दाखिल किए गए हैं सरकार एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण आज तक यहां डाकघर भवन नहीं बन पाया है। कसमार प्रखंड के ग्रामीणों ने अविलम्ब कसमार डाकघर भवन निर्माण की मांग किए हैं। कसमार डाकघर भवन निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगातार पत्राचार किया जाता रहा है।