देवघर,सारठ से जयप्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बार-बार महिलाओ को सशक्त करने की बात,भ्रूण हत्या,महिला हिंसा,महिला अधिकारों की चर्चा की गयी है। केंद्र सरकार ने कई वर्ष पूर्व ही 33% आरक्षण दे दिया है लेकिन महिला उतनी सशक्त नहीं है अधिकार देने के बावजूद भी वे अपने अधिकारों को खो देती है और उतनी समझदार नहीं है झारखण्ड अलग होने से पहले कई बार ऐसा हुआ था की हरिजन महिला हिंसा के नाम पर लोगो को फंसा दिया जाता था जिससे हरिजन कानून ही समाप्त कर दिया,ठीक इसी प्रकार महिला अधिकारों को ख़त्म न कर दिया जाये।